बिग ब्रेकिंग : कांग्रेस का प्रतिनिधिमण्डल अयोध्या पहुंचा, एंट्री का विरोध, कांग्रेस झंडा छीनकर अपमानित करने की कोशिश पुलिस ने विफल की, देखिए वीडियो
बिगुल
अयोध्या. कांग्रेस का झण्डा लेकर नवनिर्मित श्रीराम मंदिर में प्रवेश कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. स्थानीय श्रद्धालुओं ने मंदिर के कैम्पस में कांग्रेस का झंडा लेकर आपत्ति की और उसे छीनकर पैरों तले कुचल दिया जिसके बाद वहां तनाव की स्थिति हो गई है.
कांग्रेस के नेता अयोध्या में राम लला के दर्शन करने पहुंचे थे. इसमें राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत भी शामिल थीं. कुछ कार्यकर्ता कांग्रेस का झंडा लेकर घुसे तो वहां उपस्थित भक्तों ने इस पर आपत्ति की.
भक्तों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कांग्रेस का झंडा छीन लिया क्योंकि उन्होंने कथित तौर पर पार्टी के झंडे के साथ राम मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की.
जानते चलें कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में दीपेंद्र हुड्डा समेत कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल आज अयोध्या दौरे पर है जिसने पहले सरयू नदी में स्नान किया और फिर राम मंदिर के दर्शन के लिए निकले. अयोध्या पहुंचे कांग्रेस डेलिगेशन के साथ अभद्रता की गई है और कुछ लोगों ने कांग्रेस के झंडे फाड़े हालांकि यह स्पष्ट नही हो पाया कि ऐसा करने वाले किस समुदाय से हैं.
बताया जाता है कि रामलला का दर्शन करके कांग्रेस का डेलिगेशन लौट रहा था तभी यह घटना हुई. सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर युवकों को वहां से हटाया.
राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हम राम लला के दर्शन के लिए आए हैं. इसे ‘राजनीतिक’ कहना बीजेपी की गलती है. सच्चाई यह है कि बीजेपी धर्म के नाम पर गंदी राजनीति कर रही है.