BREAKING : फिर एक बार कांग्रेस करेगी किसानों का कर्जा माफ, सीएम ने किया ऐलान : अरुण साव का भी कर्ज़ा माफ हुआ, फिर लोन लिया, उसे भी माफ कर देंगे
बिगुल
रायपुर. सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस की सरकार आते ही एक बार फिर छत्तीसगढ़ में किसानों का कर्जा माफी का ऐलान कर दिया है। इसे लेकर सीएम ने ट्विटर में घोषणा की हैं।
बता दे कि कांग्रेस ने अब तक घोषणा पत्र जारी तो नहीं किया हैं लेकिन एक के बाद एक कई बड़े ऐलान पहले ही कर चुकी हैं, अब देखना हैं कि घोषणा पत्र में कुछ और नया देखने को मिलता हैं या नहीं ? लेकिन सीएम के इस ऐलान से किसानों को बड़ी राहत जरूर मिलने वाली है।
सीएम बघेल ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव जी का भी निकलवा दूँगा कितना कर्ज माफ हुआ है..और कितना लिया है जो आगे कांग्रेस सरकार आने के बाद माफ हो जाएगा.
सीएम ने कहा कि आप उद्योगपतियों का कर्जा माफ करते हो, हम किसानों का करेंगे.
इस खबर के बाद भाजपा को अपने घोषणा पत्र को नए सिरे से एडजस्ट करना पड़ सकता है। उम्मीद जताई जा रही है कि कांग्रेस कुछ नए एलान भी कर सकती है।