पति व उसकी पहली पत्नी से तंग आकर महिला ने लगाई थी फांसी, चार पर केस दर्ज
बिगुल
खंडवा :- एक महिला ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मामले में पुलिस ने जांच की।15 दिन की पड़ताल के बाद पुलिस ने चार आरोपितों पर केस दर्ज किया है। घटना पांच अक्टूबर की है।पदम नगर थाना क्षेत्र के छोटा आवार में 32 वर्षीय आयशा पत्नी लल्लू उर्फ खालिक ने घर में फ़ांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू की। जांच में चार लोग दोषी पाए गए। पदम नगर टीआई अशोक सिंह ने बताया कि महिला के मौत के मामले में जांच उपरांत कई चौकाने वाले तथ्य सामने आए। जांच में पाया गया कि मृतिका आरोपित की दूसरी पत्नी थी।जिसे आए दिन आरोपित लल्लू उर्फ खालिक पुत्र शफी, सायना पत्नी लल्लू, हासिम पुत्र लल्लू, गोलू पुत्र लल्लू, निवासी दुबे कालोनी ने शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया था। उससे रुपये की मांग भी करते थे और कई बार मारपीट भी की। इनकी प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या की थी।