बिग ब्रेकिंग : मंत्रियों का शपथ ग्रहण टला! अब तक राजभवन को सूचना नही, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरूण साव, विजय शर्मा लेंगे शपथ
बिगुल
रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के साथ उनकी केबिनेट मंत्रिमण्डल का शपथ ग्रहण कार्यक्रम फिलहाल टल गया है. हालांकि उपमुख्यमंत्री अरूण साव तथा विजय शर्मा शपथ ले सकते हैं. पहुना बंगले से सीएम अपने साथ दोनों को लेकर निकले. दूसरी ओर कददावर विधायक सहित नए विधायक शपथ के लिए राजवन भवन से फोन का इंतजार कर रहे हैं लेकिन अभी तक राजभवन को ही सूची नही मिली है.
ऐसे में माना जा रहा है कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम सिर्फ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और दो उपमुख्यमंत्री अरूण साव तथा विजय शर्मा का ही होगा. तीनों की शपथ इसलिए भी जरूरी है कि केबिनेट की बैठक लेकर मोदी की गारंटी का श्रीगणेश करना होगा. ऐसे में तीनों का कोरम होना आवश्यक है. डेपुटी सीएम भी केबिनेट का ही अंग होते हैं.हालांकि इसकी पुष्टि नही हो सकी लेकिन फोन भी नही आया किसी को. जबकि सभी विधायक अपने बंगले में इसी का इंतजार कर रहे हैं. शपथ ग्रहण का समय भी दो बजे से बढ़ाकर अब सवा चार बजे से कर दिया गया है.
आज ही मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही हुआ. वहां भी केबिनेट और अन्य संभावित मंत्रियों की शपथ नही हो सकी. दूसरी ओर कल देर रात तक भाजपा में इस बात को लेकर मंथन होता रहा कि मंत्रिमंडल में कौन-कौन से चेहरे शामिल हो सकते हैं, इसमें जातीय, वर्ग, क्षेत्र संभाग, संगठन की पसंद इत्यादि का ख्याल रखा जा रहा है।
राजेश मूणत का बड़ा खुलासा.. कहा नहीं आया अब तक फ़ोन, कौन बनेगा मंत्री फर्क नहीं पड़ता
रायपुर पश्चिम से विधायक, पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने इन संभावनाओं को ख़ारिज करते हुए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया है कि अभी तक मंत्रिमण्डल को लेकर किसी तरह का फोन नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कौन मंत्री बनता है और कौन नहीं इससे फर्क नहीं पड़ता। हम सभी को एक होकर छत्तीसगढ़ का विकास करना है।