बड़ी खबर : अभिनेत्री रवीना टण्डन के उपर हमला, मोबाइल छीनकर मारपीट हुई, पीड़ित परिवार का आरोप : रवीना के ड्रायवर ने गाडी चढ़ाने की कोशिश की, देखिए वीडियो
बिगुल
बांद्रा मुंबई. अभिनेत्री रवीना टण्डन के उपर आज समुदाय विशेष के लोगों ने हमला कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरा परिवार रवीना टंडन को धमका रहा है और उनके साथ मारपीट कर रहा है. रवीना ने समझाने की कोशिश की मगर उत्तेजित समूह उनसे अभद्र व्यवहार कर रहा है. उनसे मोबाइल छीनता दिख रहा है. जबकि रवीना खुद को बचाने की कोशिश कर रही हैं.
दूसरी ओर मुस्लिम परिवार ने वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि उसका परिवार सड़क के बीचों-बीच चल रहा था, तभी रवीना टंडन की कार आई. ड्राइवर ने पार्क करने की कोशिश की और इसी दौरान परिवार के सदस्य को टक्कर मार दी. उसके बाद परिवार के पुरूष सदस्य भड़क गए लेकिन ड्रायवर ने गलती मानने की बजाय गालीगलौच शुरू कर दी. पीड़ित परिवार के सदस्य ने एक वीडियो भी जारी किया.
टण्डन के ड्राइवर ने किसी भी घटना से इंकार किया है. उसका आरोप है कि मुस्लिम महिलाएं बीच सड़क पर चल रही थीं. उसने उन्हें बचाते हुए कार पार्किंग की.
इसी बीच अभिनेत्री रवीना टण्डन कार से बाहर निकलीं और पीड़ित परिवार को समझाने का प्रयास किया मगर बात नही बन सकी. वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह मुस्लिम परिवार के पुरूष सदस्यों ने रवीना के उपर भी हमला किया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. पुलिस के अनुसार घटना मामूली है. फिर भी जांच जारी है. नियमानुसार कार्यवाही होगी.
See Video :