Blog

बडी खबर : प्रयागराज में सर तन से जुदा करने वाला मामला, इंजीनियरिंग छात्र लारेब हाशमी ने बस कंडक्टर पर चापड़ से हमला किया, हालत गंभीर, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर, देखिए वीडियो

प्रयागराज में कल प्रात: 11 बजे इंजीनियरिंग के छात्र लारेब हाशमी ने चलती बस में एक चापड़ से बस कंडक्टर पर हमला करके भाग गया. ड्रायवर की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि दूसरा साथी घायल है.

उसके बाद खुद आरोपी ने भागते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया. उसने कहा कि हुकूमत मोदी की हो या योगी की, हमारे दिल पर बस अल्लाह का राज रहेगा।” आरोपी का कहना है कि कंडक्टर ने कथित तौर पर पैगंबर मुहम्मद का अपमान किया था. इसी बात से नाराज़ होकर आरोपी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया.

सूत्रों के मुताबिक मामूली झड़प पर इसने बस कंडक्टर हरिकेश पर हमला कर दिया. हिन्दू युवक पर हमले के बाद मोहम्मद लारेब ने भागते हुए वीडियो बनाया. वह मजहबी नारे लगा रहा है और कह रहा है कि काफिर बचेगा नहीं.

दूसरी ओर खबर आ रही है कि यूपी पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया है. दोनों पैरों में गोली लगी है लेकिन उसे​ गिरफतार करके अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दूसरी ओर बस कंडक्टर की हालत अब ठीक हो रही है हालांकि खतरे से बाहर नही है.

उधर आरोपी लारेब हाशमी की मां ने एक मीडिया से बातचीत में कहा कि मैंने उसे इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ाया और अब इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ा रही हूं. पता नही कहां से उसके मन में यह सब आया. मां का दावा है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नही है.

देखिए आरोपी का वीडियो :

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button