बड़ी खबर : महापौर पद के लिए प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने दावेदारी की, कांग्रेस से चाहती हैं टिकट, रायपुर से दिल्ली तक तेज की लाबिंग

बिगुल
प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव एवं प्रदेश प्रवक्ता
प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने रायपुर के महापौर पद हेतु विधिवत दावेदारी प्रस्तुत कर दी है। वे इन दिनों दिल्ली में हैं तथा आलाकमान से जुड़े कांग्रेस के नेताओं से मिलकर महापौर पद के टिकट मांग रही हैं।
महापौर पद हेतु भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सबसे प्रबल दावेदार प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने फ्रंट फुट पर बैटिंग शुरू कर दी है। श्रीमती शुक्ला ने रायपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गिरीश दुबे को महापौर पद हेतु आवेदन देकर विधिवत अपनी दावेदारी प्रस्तुत कर दिया है।
श्रीमती प्रीति उपाध्याय शुक्ला ने रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी वार्डों में सघन दौरा भी शुरू कर दिया है और जनता का आशीर्वाद ले रहीं हैं।
श्रीमती शुक्ला इन दिनों नई दिल्ली में है और आलाकमान से जुड़े नेताओं से मुलाकात कर रही है। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा से भी मुलाकात की। उन्होंने खुद को महापौर पद के लिए योग्य उम्मीदवार बताया है।
उन्होंने कहा कि मेरे पति कुणाल शुक्ला सालों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं और आरटीआई एक्टिविस्ट के तौर पर उन्होंने जिन मामलों को उजागर किया, उससे कांग्रेस पार्टी को मजबूती मिली है तथा जनता के बीच पार्टी का जनाधार बड़ा है। अतः हमारी कांग्रेस के प्रति निष्ठा, योग्यता, राजनीतिक अनुभव और विशेष तौर पर महिला उम्मीदवार के नाते पार्टी को मुझे महापौर पद का प्रत्याशी बनाना चाहिए।