बड़ी खबर : इलाज के दौरान कैदी की संदिग्ध मौत, परिजनों ने केंद्रीय जेल प्रशासन पर लगाए ये गंभीर आरोप

बिगुल
अंबिकापुर. केंद्रीय जेल अंबिकापुर में विचाराधीन बंदी की मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में इलाज के दौरान संदेहास्पद मौत हो गई। मौत के बाद पहुंचे परिजनों ने केंद्रीय जेल प्रशासन पर मृतक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है।
परिजनों ने बताया कि वह बीमार नहीं था फिर उसका इलाज किस वजह से कराया जा रहा था ये कोई नहीं बता रहा है। मृतक के शरीर में चोट के निशान भी मिले हैं। इधर इस मामले में जेल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है।
दरअसल, विगत दिनों आबकारी एक्ट के मामले में सन्ना थाना पुलिस ने ग्राम कंदरई निवासी जगत पाल को गिरफ्तार किया था। कार्रवाई करने के बाद 5 अप्रैल को सेंट्रल जेल अंबिकापुर में आरोपी को शिफ्ट किया गया था, लेकिन तबीयत खराब होने पर जगत पाल को उसी दिन मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जिसके बाद इसकी सूचना पर अंबिकापुर पहुंचे परिजनों ने केंद्रीय जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं।



