मध्यप्रदेश
तस्करों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, 15 लाख का गांजा और कार जब्त
बिगुल
भोपाल :- भोपाल क्राइम ब्रांच ने अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 100 किलो ग्राम गांजा और एक चार पहिया वाहन जब्त किया। जिसकी कीमत 15 लाख रुपए आंकी गई है।
थाना टीला जमालपुर का गुंडा बदमाश आरोपी रईस रेडियो है। भोपाल जिले के अन्य थानों में भी एनडीपीएस की वारदात कर चुका है। आरोपी इससे पहले भी एनडीपीएस व अन्य प्रकरणों में 10 साल की सजा काट चुका हैं। कार में छिपाकर आरोपी गांजे की तस्करी करता था। पुलिस ने 100 किलो गांजा पकड़ा।
पुलिस को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति और उनकी ग्रे रंग की कार में बडी मात्रा में गांजा लेकर होशंगाबाद से भोपाल आ रहे है। आरोपी भोपाल के ग्यारह मील ब्रिज के पास गांजा को ठिकाने लगाने वाले थे। जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दो लोग को पकड़ा।