बड़ा सवाल : 3600 रूपये प्रति क्विंटल का धान खरीदने की घोषणा कांग्रेस घोषणा पत्र में शामिल करे : अनिल दुबे, उद्योगपतियों का संपत्ति कर राज्य सरकार ने माफ किया ताकि चुनावी चंदा मिल सके
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के इस बयान का स्वागत किया है कि कांग्रेस की सरकार दुबारा बनने पर किसानों से 3600 रूपये प्रति क्विंटल का धान खरीदा जायेगा अर्थात 1000 रूपये प्रति क्विंटल की राशि ज्यादा मिलेगी. श्री दुबे ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे से इसे कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने की मांग भी की.
हालांकि श्री दुबे ने इसे किसानों को लालच देना बताया और कहा कि कृषि मंत्री रविंद्र चौबे अचानक नींद से उठे और घोषणा कर दी. जब कल ही केबिनेट की बैठक हुई तो इस प्रस्ताव को केबिनेट से पास करवा लेना था तो सरकार 3600 रूपये प्रति क्विंटल देने के लिए बाध्य होती लेकिन ऐसा ना करके सिर्फ कृषि मंत्री रविंद्र चौबे से बयान दिलवा दिया गया. इससे पता चलता है कि यह वादा सिर्फ किसानों को छलने का है.
श्री दुबे ने आगे कहा कि रविंद्र चौबे से किसान पूछ रहे हैं कि उद्योगपतियों का संपत्ति कर माफ करने के लिए भूपेश सरकार ने कैबिनेट बुला लिया और सैकड़ों करोड़ रूपया माफ कर दिया. जिस प्रकार मोदी सरकार अडानी पर मेहरबान है उसी प्रकार उद्योगपतियों के कोयला, बिजली,संपत्ति कर माफ करने के लिए भूपेश सरकार मेहरबान है. चुनावी चंदा के चलते संपत्ति कर की माफी हुई है. कांग्रेस इसका जवाब दे और रविंद्र चौबे बताएं कि किसानों के लिए कैबिनेट बुलाकर हजार रुपए की घोषणा क्यों नहीं हुई?
छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल दुबे ने आगे कहा कि यह वैसा ही वादा है जब पूर्व में कांग्रेस सरकार बनाने पर शराबबंदी का वादा महिला, किसान, बेरोजगारों से किया गया था लेकिन पूरा नही हुआ. फिर भी इस ताजी घोषणा का छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के सभी पदाधिकारी स्वागत करते हैं।