Blog

भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव का भूपेश बघेल को जवाब, आपकी सरकार ने कई संस्थाएं, योजनाओं के नाम बदले, सांसद विजय बघेल ने भी दिया जवाब

रायपुर. प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को जवाब देते हुए कहा कि सरकार में आने के बाद योजनाओं और संस्थाओं के नाम बदलने की शुरूआत कांग्रेस सरकार ने की थी. पत्रकारिता विश्वविद्यालय से लेकर अटल योजना तक के नाम बदले गए. उन्होंने कहा कि आत्मानंद स्कूल का नाम नही बदला जा रहा बल्कि उसके आगे पीएमश्री लिखा जायेगा.

भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार थी तब उन्होंने सात योजनाओं का नाम बदला. इनमें दीन दयाल उपाध्याय स्वावलंबन योजना का नाम बदलकर राजीव गांधी स्वावलंबन योजना, पं. दीनदयाल उपाध्याय का फोटो हटवाना, अटल विकास प्राधिकरण का नाम बदलना, कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय का नाम बदलना इत्यादि शामिल है.

उन्होंने कहा कि तब भाजपा ने इसका विरोध किया था लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हमारी मांग पर कान तक नही धरे और नाम बदल दिया. आज वे झूठा आरोप लगा रहे हैं कि हम स्वामी आत्मानंद विद्यालय का नाम बदल रहे हैं जबकि ऐसा कुछ नही है.

पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के सांसद और दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी विजय बघेल ने स्वामी आत्मानंद स्कूलों के नाम बदलने को लेकर फैलाए जा रहे झूठ के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आड़े हाथों लिया और कहा है बिना तथ्यों को जाने की जा रही बयानबाजी फर्जी आदमी की फर्जी बातें हैं। सांसद विजय बघेल ने स्पष्ट किया कि पीएमश्री योजना अंतर्गत चयनित किसी भी शाला का नाम परिवर्तित नहीं होगा, चयनित विद्यालयों के इस योजना में शामिल हो जाने से केन्द्र सरकार से अतिरिक्त आर्थिक एवं तकनीकी सुविधाएँ प्राप्त होंगीं। पीएमश्री योजना हर स्कूलों के लिए पद्मश्री के समान होगा और हर स्कूलों में खुद को बेहतर बनने की स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होगी। श्री बघेल ने कहा कि नई शिक्षा नीति, जिसमें शिक्षकों स्तर को उठाने के कार्य होंगे, पीएमश्री योजना उसका प्रवेश द्वार साबित होगी।

भाजपा सांसद श्री बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए गर्व का विषय है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राज्य में प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएमश्री) योजना का शुभारंभ किया था। पीएमश्री योजना के पहले चरण में प्रत्येक शाला पर 2 करोड़ रुपए खर्च करके ‘हब एंड स्पोक’ मॉडल पर अपग्रेड किया जाएगा। इसका उद्देश्य केंद्र सरकार / राज्य/केंद्रशासित प्रदेश सरकार स्थानीय निकायों द्वारा प्रबंधित स्कूलों में से चयनित मौजूदा स्कूलों को मज़बूत करना है। इसके अलावा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक व्यापक पहुँच प्रदान करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक में एक पीएमश्री स्कूल स्थापित करने की योजना है।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल और प्रदेश प्रवक्ता मुकेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button