गाय को मिलेगा राजमाता का दर्जा, बीजेपी सरकार जल्द करेगी घोषणा, हनुमंत कथा में सीएम साय बोले

बिगुल
छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है। अब उसकी कमर टूट गई है और वह अंतिम सांसे ले रहा है। यह प्रभु श्रीराम, हनुमानजी और बागेश्वर बाबा के आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है। गौ माता के विषय में पिछले दिनों बाबा ने कहा कि तहसील स्तर पर पांच-पांच हजार गोठान बना दिया जाए। इस पर मैं उन्हें भरोसा दिलाता हूं कि जिस प्रकार से महाराष्ट्र में गाय को गौमाता का दर्जा दिया गया है, उसी प्रकार छत्तीसगढ़ में भी जल्द ही गाय को राजमाता कर दर्जा देंगे। कैबिनेट में चर्चा कर इसके लिए जो भी प्रक्रिया है, उसे पूरा कर जल्द ही इस संबंध में घोषणा की जाएगी। ये बातें छत्तीसगढ़ के मुखिया सीएम विष्णुदेव साय ने समाजसेवी चंदन-बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में अवधपुरी मैदान गुढ़ियारी रायपुर में आयोजित हनुमंत कथा के पांचवें दिन कहीं।
उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में सनातन धर्मप्रेमियों का ध्वज लहरार रहे बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का छत्तीसगढ़ की पावनधरा पर वे उनका स्वागत करते हैं। आज छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा सौभाग्य का विषय है कि छत्तीसगढ़ जो माता कौशल्या का मायका है और प्रभू श्रीराम का ननिहाल है, माता शबरी की ये धरती है और ऐसे पावन धरती में महाराश्री का चरण पड़ा है मैं पूरे छत्तीसगढ़ की तीन करोड़ जनता की ओर से नमन करता हूं। उनका बराबर आर्शीवाद छत्तीसगढ़ को मिला है इसके लिए वे उनके आभारी है।