भाजपा नेता छगन लाल मुंदडा अपने दल के साथ उड़ीसा रवाना, चुनाव प्रचार करेंगे

बिगुल
रायपुर. सीएसआईडीसी के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ भाजपा नेता छगन लाल मुंदडा अपने साथियों के साथ चुनाव प्रचार के लिए झारसुगुड़ा उड़ीसा के लिए रवाना हुए।
श्री मूंदड़ा वरिष्ठ कार्यकर्ता मनोज खुडीया के साथ बरगड लोकसभा प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित एवं झारसुगगुडा विधानसभा प्रत्याशी टंकधर त्रिपाठी का चुनाव प्रचार करेंगे.
जानते चलें कि उड़ीसा में लोकसभा और विधानसभा दोनों के लिए चुनाव हो रहा है। ऐसे में छगन मूंदड़ा के बहुत से साथी चुनाव मैदान में हैं। छत्तीसगढ़ में चुनाव निबटाने के बाद अब वे उड़ीसा रवाना हो गए जोकि उनका गृहराज्य है। श्री मूंदड़ा ने विधानसभा लोकसभा चुनाव में भी काफी मेहनत की थी नतीजन भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग दिया।
जानते चलें कि झारसुगुड़ा में चुनाव प्रचार के लिए जिन भाजपा नेताओं की डयूटी लगी है, उनमें मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक संपत अग्रवाल, संजय शर्मा, चंद्रकुमार पटेल मिलो, किशोर महानंद, रत्थु गुप्ता, सत्यानंद राठिया, धनेश नायक, कामता पटेल, विपिन उपरेजा, ओम प्रकाश चौधरी, मोहित सत्पथी, अरूण सराफ शामिल हैं.