मध्यप्रदेश

भाजपा नेताओं की दिल्ली में नड्‌डा और शाह के साथ बैठक, 64 सीटों के नामों पर बनी सहमति

बिगुल

भोपाल :- मध्यप्रदेश में मिशन 2023 की तैयारी शुरू हो गई है। विधान सभा चुनाव के लिए 39 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा के बाद दूसरी सूची पर मंथन जारी है। इसी कड़ी में 15 सितंबर से पहले बीजेपी की दूसरी लिस्ट आ सकती है।

जानकारी के अनुसार एमपी बीजेपी के नेताओं की दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक हुई है। बैठक में लगभग 64 सीटों के नामों पर सहमति बनी है। 24 दिन पहले एमपी के 39 उम्मीदवार घोषित किए गए थे।कांग्रेस के कब्जे वाली सीटों को लेकर दूसरी लिस्ट जारी होगी। दूसरी सूची में संभावित उम्मीदवारों में डबरा से इमरती देवी का नाम लगभग तय माना जा रहा है। राधोगढ से हीरेन्द्र सिंह बंटी का नाम लगभग तय है।

इसी तरह राजनगर से अरविन्द पटेरिया, बैतूल से हेमंत खंडेलवाल, बुरहानपुर से अर्चना चिटनीस, नागदा से दिलीप सिंह शेखावत, दमोह – सिद्धार्थ मलैया, छिंदवाड़ा – बंटी साहू, शाजापुर – अरुण भीमावत, निवास – राम प्यारे कुलस्ते का नाम लगभग तय माना जा रहा है। 29 सीटों पर दो से तीन नामों के पैनल जल्द सिंगल नाम तय होंगे।

श्योपुर से दुर्गालाल विजय , महावीर सिंह सिसोदिया , ब्रजराज सिंह के नाम का पैनल। मुरैना से रघुराज सिंह कंषाना , रुस्तम सिंह , परशुराम मुदगल के नाम का पैनल। दिमनी से गिर्राज दंडोतिया , शिवमंगल सिंह तोमर के नाम का पैनल। भितरवार से – केशव बघेल , लोकेंद्र पराशर , मोहन सिंह राठौर , कौशल शर्मा। ग्वालियर पूर्व – मुन्नालाल गोयल , देवन्द्र प्रताप सिंह ,समीक्षा गुप्ता के नाम की चर्चा। ग्वालियर दक्षिण से , नारायण सिंह कुशवाह और अनूप मिश्रा के नाम का पैनल। करैरा से जसवंत जाटव और रमेश खटीक के नाम का पैनल है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button