राज्य

भाजपा मंडल अध्यक्ष पर महिला से छेड़छाड़ के गंभीर आरोप: पार्टी ने पद से हटाया, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर

बिगुल
​धमतरी जिले के बेलरगांव में सियासी गलियारों में हलचल मचाने वाला मामला सामने आया है। यहां भाजपा (BJP) के मंडल अध्यक्ष मनोहरदास मानिकपुरी (Manohardas Manikpuri) पर एक महिला ने घर में घुसकर छेड़छाड़ करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

पीड़िता के अनुसार, आरोपी भाजपा मंडल अध्यक्ष पानी मांगने के बहाने घर के अंदर आया था। इस दौरान उसने अचानक पीछे से आकर शारीरिक रूप से छेड़छाड़ की। महिला के शोर मचाने पर आरोपी अपनी कार में बैठकर भाग गया। घबराई महिला ने तुरंत परिजनों को जानकारी दी और बोरई थाना (Borai Police Station) पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, गिरफ्तारी की तैयारी
थाना बोरई प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच शुरू हो चुकी है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस जल्द ही उसे हिरासत में ले सकती है।

भाजपा ने लिया संज्ञान, आरोपी नेता को पद से हटाया
मामले के सामने आने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष प्रकाश बैस (Prakash Bais) ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी मनोहरदास मानिकपुरी को पार्टी के मंडल अध्यक्ष पद से हटा दिया है। प्रकाश बैस ने कहा, “पार्टी महिला सुरक्षा के मामलों में शून्य सहनशीलता की नीति (Zero Tolerance Policy) पर काम करती है। कानून अपना काम करेगा, और दोषी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।”

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button