छत्तीसघाट
भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने कहा छत्तीसगढ़ को एटीएम बना रखा है
बिगुल
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आप कहते थे कि प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है तो पूरा पैसा केंद्र सरकार दे। भाजपा आपसे पूछना चाहती है कि राजीव मितान क्लब में राजीव शब्द जुड़ा है, तो पैसा क्या राहुल जी लेकर आ रहे हैं या जो आपने छत्तीसगढ़ को एटीएम बना रखा है उससे यह पैसा खर्च कर रहे हैं – भाजपा प्रदेश महामंत्री विजय शर्मा ने दिया ऐसा बयान।