भाजपा : अबके बदलबो’ के नारे से शुरू हुई भाजपा की परिवर्तन यात्रा, अरूण साव,रमनसिंह,सरोज पाण्डे,रेणुका सिंग,ओम माथुर,बृजमोहन अग्रवाल,केदार कश्यप ने दिया भाषण
बिगुल
रायपुर. बस्तर से लेकर सरगुजा तक परिवर्तन की लहर लाने का दावा करते हुए प्रदेश भाजपा ने आज से परिवर्तन यात्रा का शंखनाद दंतेवाड़ा से किया जिसका उदघाटन केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.रमनसिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरूण साव, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, प्रदेश सह प्रभारी नितिन नबीन और राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे की उपस्थिति में हुआ.
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि जनता के आर्शीवाद से, कार्यकर्ताओं की मेहनत से यह परिवर्तन यात्रा सफल होगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा आदिवासियों के लिए चलाई जा रही योजनाओं की तारीफ करते हुए कहा कि इससे आदिवासियों के जीवन में बड़ा बदलाव आया है.
कांग्रेस कार्यकर्ता अपने ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का भाषण नही सुनना चाहते : सरोज पाण्डे
राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डे ने कहा कि मां दंतेश्वरी का आर्शीवाद मिलेगा तथा परिवर्तन यात्रा से बदलाव की लहर आएगी और भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि भूपेश है तो भरोसा है के नारे पर उनकी पार्टी कांग्रेस को भरोसा नही है इसलिए दीवारों पर लिखा जा रहा है कि कांग्रेस है तो भरोसा है. कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे आए तो भरोसे के सम्मेलन में बोलने को खडे हुए तो भाषण सुने बगैर कार्यकर्ता जाने लगे. जो बहनें एनजीओ चलाती थीं, वह काम अब शराब माफिया को दे दिया गया. ये भरोसे की सरकार नही है, झूठी सरकार है. जो कहा, उसे कभी पूरा नही किया.
परिवर्तन की आवाज बुलंद होगी : नितिन नबीन
सह प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि माँ दंतेश्वरी के आशीर्वाद से दंतेवाड़ा से भाजपा की पहली परिवर्तन यात्रा की शुरुआत हो रही है. यह परिवर्तन की आवाज रायपुर और पूरे छत्तीसगढ़ तक जाएगी. श्री नबीन ने कहा कि जिस प्रकार भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ़ में वादाखिलाफी की है, जिस प्रकार से प्रदेश में अराजकता की स्थिति बनी हुई है, भ्रष्टाचार चरम पर है उससे पूरी तरह से सरकार के खिलाफ आक्रोश जनता में है। माता दंतेश्वरी का हमें आशीर्वाद मिलेगा, निश्चित ही बस्तर से लेकर कर सरगुजा तक परिवर्तन की यह आवाज बुलंद होगी और परिवर्तन के रूप में 2023 में फिर से भारतीय जनता पार्टी का कमल छत्तीसगढ़ में खिलेगा।
इस दौरान बस्तर संभाग प्रभारी संतोष पांडेय, यात्रा के संयोजक एवं विधायक शिवरतन शर्मा, पूर्व मंत्री महेश गागड़ा, प्रदेश मंत्री ओजस्वी मंडावी, जिलाध्यक्ष चौतराम अटामी, नंदलाल मुरामी, विधायक बृजमोहन अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.
बस्तर को विकास चाहिए या या विनाश : बृजमोहन अग्रवाल
पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह परिवर्तन यात्रा इसलिए हो रही है क्योंकि लबरा भूपेश सरकार को हटाना है. आदिवासियों का शोषण, उनकी हत्या करने, मां बेटी की इज्जत की सुरक्षा ना करने, रोजगार ना देने वाली सरकार को हटाने के लिए यह यात्रा भाजपा कर रही है. कोण्टा का कांग्रेस विधायक विधानसभा में नही बोलता लेकिन मीडिया में बोलता है. बस्तर को विकास या विनाश, क्या चाहिए, यह तय करना होगा. भूपेश सरकार को हटाकर भाजपा की सरकार बनानी होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द
दंतेवाड़ा से आज से शुरू होने वाली भाजपा की परिवर्तन यात्रा को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हरी झंडी दिखाने के लिए दंतेवाड़ा दौरे पर आने वाले थे. लेकिन अब ये दौरा रद्द कर दिया गया है. बता दें कि, मौसम की ख़राबी की वजह से केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दंतेवाड़ा दौरा रद्द किया गया है.