Blog

ब्रेकिंग : अग्रवाल समाज में अब प्री-वेडिंग शूट पर प्रतिबंध, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की बैठक में हुआ फैसला, छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन को सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय इकाई का अवार्ड : अशोक अग्रवाल

वृंदावन. अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक 9 एवं 10 मार्च को धर्म की नगरी वृंदावन के श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम में संपन्न हुई.

बैठक के दौरान देश के विभिन्न स्थानों के समाज बंधुओ ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे तो वहीं इस दौरान मंच पर उपस्थित अतिथियों में प्रमुख रूप से अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चैयरमेन प्रदीप मित्तल, मुख्य अतिथि जी नेटवर्क के डॉक्टर सुभाष चंद्रा, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष आर एन गुप्ता हैदराबाद, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ रामबाबू सिंघल नईदिल्ली, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल रायपुर, सतीश जैन बेंगलुरु, राष्ट्रीय महामंत्री द्वय राजेश भरूका सूरत, गिरीश मित्तल नईदिल्ली, प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य संयोजक संजय गुप्ता, कार्यक्रम के मुख्य संयोजक जितेंद्र सिंघल बागपत, आयोजन समिति के सदस्य महावीर गोयल,सविता गुप्ता, एसके गुप्ता, राष्ट्रीय प्रचार मंत्री राजेश गुप्ता मौजूद रहे।

बैठक के दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल रायपुर ने छत्तीसगढ़ प्रदेश की ओर से ज़ी न्यूज़ के अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष चंद्रा को भगवान अग्रसेन जी के फोटो युक्त चांदी के सिक्के भेंट किये, तो वहीं आगंतुक सभी सदस्यों को भी उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल एवं आयोजन समिति के सदस्य गिरीश मित्तल ने समाज बंधुओ द्वारा दिए गए लगभग 50 प्रस्ताव पर वन टू वन चर्चा की, जिसमें विभिन्न प्रस्तावो को स्वीकृति प्रदान की गई तथा इन सभी प्रस्तावों पर आने वाले चेन्नई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विस्तार पूर्वक गति देने का भी निर्णय लिया गया।

प्रमुख रूप से पारित प्रस्ताव
राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का अलंकरण समारोह आयोजित करने, शादी ब्याह में प्री वेडिंग बंद करने, राष्ट्रीय स्तर पर अग्रवाल समाज के न्यूनतम कार्यक्रम तय करने, अग्र महापुरुष विपश्यना आचार्य सत्यनारायण गोयनका जी को राष्ट्रीय स्तर पर भारत सरकार से भारत रत्न सम्मान देने हेतु पत्र लिखने, बुजुर्ग खुश होगा तो भारत महकेगा को सूत्र वाक्य के रूप में सामाजिक स्तर पर मान्यता प्रदान करने, समाज के शादी ब्याह में दिन के फेरे आयोजित करने जन जागरूकता अभियान चलाने, समाज में विवाह योग्य लड़के- लड़कियों की उम्र अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित किया जाए तथा इस प्रस्ताव पर प्रत्येक अभिभावकों से चर्चा कर अपने बच्चों को 25 वर्ष की उम्र तक विवाह कर देने के संबंध में आग्रह किया जाएगा, आदर्श समाज के निर्माण करने के लिए हमारे पारंपरिक रीति रिवाज को समाहित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर एक पुस्तिका प्रकाशित करने, अंग्रेजी दास्तां के प्रतीक राजा रानी के चित्र युक्त सिक्कों की जगह भगवान अग्रसेन जी के फोटो युक्त चांदी के सिक्कों का प्रचलन समाज के मांगलिक एवं अन्य कार्यक्रमों में करने स्तर पर समाज में होने वाले संबंध विच्छेदों के लिए,अग्र पंचायत समिति का गठन करने ,अग्र सेना का गठन करने पर चर्चा, उच्च शिक्षा चाहने वाले यूपीएससी के बच्चों के लिए दिल्ली एवं अन्य स्थानों पर निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करने, ,सहित विभिन्न प्रस्तावो पर चर्चा कर निर्णय लिये गए, तथा वृंदावन की बैठक में पहली बार राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल के प्रयासों से देश भर की विभिन्न प्रांतीय इकाइयों से समाज हित में प्रस्ताव मंगाए गए, जिसके प्रतिफल स्वरूप लगभग 100 प्रस्ताव राष्ट्रीय नेतृत्व को प्राप्त हुए जिसमें प्रस्ताव 50 प्रस्ताव पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर निर्णय लिए गए

बैठक के दौरान उपस्थित विभिन्न राज्यों से पहुंचे सदस्यों ने आने वाले तीन माह में 5 लाख नए सदस्य बनाने का भी लक्ष्य लेकर अपना संकल्प लिया. वहीं कार्यक्रम के दौरान अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के संस्थापक प्रदीप मित्तल ने नए राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में दिल्ली के गिरीश मित्तल की नियुक्ति की तथा गिरीश मित्तल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाए जाने पर सभी उपस्थित सदस्यों ने उन्हें बधाई शुभकामनाएं दी, बैठक में अग्र अलंकरण की योजना को एक माह में प्रस्तुत करने के लिए, राष्ट्रीय संयोजिका के रूप में डॉक्टर अनीता मोहनलाल अग्रवाल रायपुर को नियुक्त किया गया, बैठक का सुंदर आतिथ्य अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की उत्तर प्रदेश इकाई की ओर से किया गया तथा श्री कृष्ण जन्माष्टमी आश्रम वृंदावन मथुरा में बहुत ही सुंदर ढंग से आगंतुकों के संपूर्ण व्यवस्था की गई.

आयोजन को सफल बनाने में पूरी टीम जुटी रही एवं अंत में सभी का आभार प्रदर्शन किया गया, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की इस दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य समिति में छत्तीसगढ़ प्रदेश से वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ अशोक अग्रवाल रायपुर,छत्तीसगढ़ प्रांतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष नेतराम अग्रवाल भिलाई, प्रांतीय पदाधिकारी अशोक मोदी कोरबा,सुरेश मंगल बिल्हा, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सेक्सरिया दुर्ग, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अधिवक्ता बाबूलाल अग्रवाल रायगढ़, कन्हैया गोयल शक्ति, संतोष लोहिया राजनांदगांव, श्रीमती सुनीता लोहिया राजनांदगांव प्रमुख रूप से शामिल हुए.छत्तीसगढ़ प्रदेश द्वारा किए जा रहे श्रेष्ठ कार्यों के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रांतीय इकाई अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button