ब्रेकिंग : सहायक जेल अधीक्षक सस्पेण्ड, जांच रिपोर्ट आने के बाद हुई कार्यवाही
बिगुल
सारंगढ़. उप जेल सारंगढ़ में बंदियों के साथ मार-पीट किए जाने की घटना संज्ञान में आने पर मुख्यालय, जेल एवं सुधारात्मक सेवाएं, छग रायपुर द्वारा खोमेश मण्डावी, अधीक्षक, केन्द्रीय जेल बिलासपुर को घटना की जांच करने हेतु निर्देशित किया गया। वही मण्डावी द्वारा 28 फरवरी को उप जेल सारंगढ़ पहुंचकर घटना की जांच की गई तथा जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
जांच में आए तथ्यों के आधार पर संदीप कश्यप, सहायक जेल अधीक्षक, उप जेल सारंगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर उनका मुख्यालय केन्द्रीय जेल बिलासपुर रखा गया है। साथ ही अधीक्षक, केन्द्रीय जेल बिलासपुर द्वारा जांच उपरांत उप जेल सारंगढ़ के 02 प्रहरियों को भी निलंबित किया गया है। अन्य संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध भी नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। निलंबित सहायक जेल अधीक्षक एवं प्रहरियों के विरूद्ध नियमानुसार विभागीय जांच की जा रही है।