ब्रेकिेंग : रायपुर की सातों विधानसभा सीट पर भाजपा आगे, मूणत 10 हजार, पुरंदर 13 हजार, बृजमोहन 12800 वोटों से आगे, टी एस सिंहदेव 7000 से पीछे, जानिए रायपुर-सरगुजा का हाल
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के दो चरणों में हुए मतदान का मतगणना जारी है. मतगणना के अब तक जो रुझान आए हैं उसमें बीजेपी बढ़त बनाई हुई है. जिसमें भाजपा 51, कांग्रेस 37 और अन्य 2 पर आगे चल रही है. वहीं रायपुर जिले के 7 विधानसभा सीटों 5 राउंड के गिनती के बाद भाजपा सभी सीटों में कब्जा बनाई हुई है.
रायपुर जिले के 7 विधानसभा में कौन कहां आगे : रायपुर पश्चिम – राजेश मूणत (भाजपा) 10000 वोटों से आगे, रायपुर उत्तर – पुरंदर मिश्रा (भाजपा) 13000 वोटों से आगे, रायपुर दक्षिण – बृजमोहन अग्रवाल (भाजपा) 12800 वोटों से आगे
रायपुर ग्रामीण – मोती लाल साहू (भाजपा) 12000 वोटों से आगे
धरसींवा – अनुज शर्मा (भाजपा) 7653 वोटों से आगे
आरंग – खुशवंत साहेब (भाजपा) 6000 से आगे
अभनपुर – इंद्रकुमार साहू (भाजपा) 7000 वोटों से आगे
क्या है सरगुजा का हाल, जाने कौन है आगे और कौन है पीछे
रायपुर. छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले का राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण स्थान है. इस जिले में तीन विधानसभाएं आती हैं. जिनमें से अंबिकापुर से खुद डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव चुनकर आते हैं. लुण्ड्रा विधानसभा से कांग्रेस से चुनकर आए चिंतामणि महाराज विधायक हैं, जबकि सीतापुर विधानसभा सीट से कांग्रेस के अमरजीत भगत विधायक हैं.
अभी की स्थिति की बात करें तो शुरूआती रूझानों में सरगुजा इलाके में बड़ा उलटफेर दिखाई दे रहा है. अंबिकापुर विधानसभा से कांग्रेस के सीनियर नेता टीएस सिंहदेव आगे चल रहे हैं. बीजेपी से राजेश अग्रवाल पीछे हैं.
लुण्ड्रा विधानसभा से कांग्रेस से प्रबोध मिंज आगे कांग्रेस से डॉ प्रीतम राम पीछे.
वहीं सीतापुर विधानसभा से कांग्रेस अमरजीत भगत आगे बीजेपी से रामकुमार टोप्पो पीछे चल रहे हैं.