भाजपा नेता बसंत अग्रवाल ने किया शक्ति प्रदर्शन, रायपुर पश्चिम से मांग रहे हैं टिकट, 2018 में लड़ा था निर्दलीय चुनाव !
बिगुल
रायपुर. भाजपा नेता बसंत अग्रवाल द्वारा कल निकाली गई परिवर्तन रैली को लेकर कई तरह के संदेश पार्टी और आम जनता के बीच गया है. बसंत अग्रवाल ने रायपुर पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव की टिकट मांगी है हालांकि यहां से पूर्व मंत्री राजेश मूणत को चुनाव मैदान में उतारने की अटकलें हैं.
जानते चलें कि कल बसंत अग्रवाल द्वारा गुढियारी के भारत माता चौक से निकाली गई महारैली में युवाओं, महिलाओं ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया था. ये सभी लोग अपने हाथों में भाजपा का झण्डा थामे हुए थे. इस यात्रा को परिवर्तन रैली जरूर नाम दिया गया है लेकिन असल में यह शक्ति प्रदर्शन था. पार्टी के नेताओं को एक अलग ही संदेश दिया गया है.
समाज सेवक बसंत अग्रवाल ने कहा कि यह यात्रा युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की प्रेरणा के लिए निकाला जा रहा है जिसका मकसद हमारे समाज के लोगों को सनातन धर्म का महत्व समझाने से है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में सनातन धर्म से बढ़कर कुछ नहीं होना चाहिए क्योंकि हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है।
अग्रवाल ने कहा कि रैली में जिस तरह युवाओं की भीड़ उमड़ी, उसे देखते हुए युवक जाग गया है. रायपुर पश्चिम सीट में भाजपा का झणडा लहराएगा. आम जनता विकास में, सोच में, नशे का कारोबार में बदलाव चाहती है. श्री अग्रवाल ने कहा कि हमने सनातनी सेना बनाई है और यह सेना अन्याय के खिलाफ खड़ी होगी.