ब्रेकिंग : भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने महादेव सटटा एप में किया बड़ा खुलासा, आडियो बातचीत, भाई तू इंडिया निकल, 8 करोड़ इन्हें दे देना..जानिए कौन है वह शख्स
बिगुल
रायपुर. पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने आज खुलासा किया है कि महादेव एप्प सटटा के आरोपियों से जो आडियो ईडी ने पकड़ा है, उसमें चौंकाने वाली बात की गई है. आडियो में किसी शख्स को 8 से 10 करोड़ देने की बात की गई है. श्री अग्रवाल ने आरोप लगाया कि महादेव सटटा एप्प को सत्ता का राजनीतिक संरक्षण हासिल था.
आज भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आयोजित एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए रायपुर दक्षिण सीट से भाजपा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शुभम सोनी ने ईमेल के माध्यम से बयान देेते हुए स्वीकार किया है कि उन्होंने सरकार के प्रमुख व्यक्ति को 508 करोड़ रूपये दिए हैं. अगर आपको याद होगा कि पिछली 25 अगस्त की प्रेस कांफ्रेंस में मैंने स्वीकार किया था कि महादेव एप्प सटटा के तार प्रदेश के शीर्षस्थ लोगों के गले तक जाएंगे और तीन महीने बाद यह बात साबित हो गई है.
श्री अग्रवाल ने कहा कि पहला मामले सामने आया था तो भूपेश बघेल ने नई दिल्ली में जाकर प्रेस कांफ्रेंस की थी. इसका मतलब है कि दिल्ली वालों को भी महादेव सटटा का पैसा मिल रहा है. शुभम सोनी के माध्यम से असीम दास ये पैसा पहुंचाता था. होटल फेण्टम में यह पैसा असीम दास से प्राप्त हुआ. ईडी ने जांच की तो साढ़े 15 करोड़ रूपये देेने के लिए बैंक में ट्रांसफर किए गए. पहले भी ऐसा हुआ होगा, इससे इंकार नही किया जा सकता है.
श्री अग्रवाल के मुताबिक शुभम सोनी ने ये कहा है कि हम कांग्रेस और उनकी सरकार के शासन प्रशासन का प्रमोटर्स, संरक्षण और सहयोग चाहते हैं इसलिए उन्हें पैसा दे रहे हैं. जिस चंद्रभूषण वर्मा को गिरफतार किया गया है वो अब तक 65 करोड़ रूपये आनलाइन सटटे का पैसा प्राप्त कर चुका है. जांच एजेंसियों ने अभी तक सर्च में 450 करोड़ रूपये के प्रोसिजर आफ क्राइम को बढावा दिया है.
उन्होंने कहा कि शायद देश का यह पहला मामला है कि जिसने छत्तीसगढ को शर्मसार किया है. गरीब नौजवानों का पैसा लूटकर, प्रशासनिक तंत्र का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस पवित्र महोत्सव में इस पैसे का उपयोग किया जा रहा है. अगर इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी में शर्म है तो इस्तीफा ले लेना चाहिए. शुभम सोनी ने असीम दास को एक वाइस मेंसेज भेजा है जिसे ईडी ने कोर्ट में प्रस्तुत किया है.
इस आडियो के मुताबिक इसमें कहा गया है कि ‘भाई तू एक काम कर, अभी का अभी इंडिया निकल. मेरे को भयंकर काल मेसेज आ रहे हैं पैसे के लिए. तू यहां से निकलकर, मैं 8 से 10 करोड भिजवा रहा हूं तो तू निकल और उन्हें दे देना. और उनसे पूछ लेना कि कोई गडबड ना हो. इसके बाद अब और क्या बचता है. चुनाव लडने के लिए लाखों नौजवानों का भविष्य बरबाद हुआ है.
उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि वह इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही करे. चुनाव आयोग कांग्रेस को चुनाव से बाहर करे क्योंकि कांग्रेस ने इस पैसे का उपयोग किया है.