ब्रेकिंग : कांग्रेस कर सकती है लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणाए भूपेश बघेल, चरणदास महंत, ताम्रध्वज साहू हो सकते हैं उम्मीदवार
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने आगामी लोक सभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. लेकिन कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए आचार सहिंता लगने से पहले ही चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है.
बता दें कल छत्तीसगढ़ में चुनाव समिति की बैठक हुई थी. जिसमें प्रदेश के नए प्रभारी सचिन पायलट भी शामिल हुए था. अब प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने भी इस बात के संकेत दिए है कि कांग्रेस अचार सहिंता से पहले प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है. साथ ही पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है.’
अनुभवी चेहरों को चुनाव लड़वाने पर चर्चा
27 जनवरी को छत्तीसगढ़ में हुई चुनाव समिति बैठक में 11 लोकसभा सीटों पर युवाओं और अनुभवी चेहरों को चुनाव लड़वाने पर चर्चा हुई है.राजीव भवन में हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी और चुनाव समिति की बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारीयों पर चर्चा की गई है.
प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की मौजूदगी में कांग्रेस की दो दिनों की बैठक चली थी. जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बात स्पष्ट कर दी है कि वो चुनाव नहीं लड़ना चाहते बल्कि प्रत्याशियों के पक्ष में घूम-घूमकर प्रचार करना चाहते हैं.
इस वजह से कर सकती है घोषणा
बता दें विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा देरी से की थी जिस वजह से चयनित प्रत्याशियों को प्रचार का समय नहीं मिला था. जिसे देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में आचार संहिता लगने से पहले ही पार्टी प्रत्याशी घोषित कर सकती है। ताकि पूरे क्षेत्र में लोगों के बीच प्रत्याशी प्रचार कर पाएं.