ब्रेकिंग : दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री परेशान

बिगुल
दिल्ली से रायपुर आ रही इंडिगो की फ्लाइट 6E6476 को आज तकनीकी खराबी के कारण भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. भुवनेश्वर में विमान सुरक्षित उतर गया. सभी यात्री और क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं.
दिल्ली से रायपुर आने वाली फ्लाइट की भुवनेश्वर में इमरजेंसी लैंडिंग
दरअसल, विमान में अचानक तकनीकी समस्या आ गई थी. जिसके चलते पहले पायलट ने रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन वहां मौसम खराब होने और रनवे पर कुछ दिक्कत के चलते तुरंत लैंडिंग की परमिशन नहीं मिल सकी. सुरक्षा को सबसे ऊपर रखते हुए पायलट ने फ्लाइट को पास के भुवनेश्वर एयरपोर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया.
बता दें कि एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से रायपुर भेजने की व्यवस्था कर दी है. तकनीकी टीम विमान की जांच कर रही है. यात्रियों ने राहत की सांस ली कि सही समय पर सही फैसला लिया गया.
यात्री बोले बार-बार हो रही खराबी
यात्रियों का कहना है कि रायपुर एयरपोर्ट में बार-बार तकनीकी खराबी हो रही है. अभी 9 सितंबर को भी नेविगेशन सिस्टम फेल होने से कई फ्लाइटें डायवर्ट करनी पड़ी थी और घंटों इंतजार करना पड़ा था. लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइंस से मांग कर रहे हैं कि ऐसी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर किया जाए, ताकि यात्रियों को बार-बार परेशानी न झेलनी पड़े. फिलहाल एयरपोर्ट प्रशासन ने खराबी दूर करने का काम शुरू कर दिया है और जल्द सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है.



