ब्रेकिंग : कांग्रेस के पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा पीछे हटे, नही लड़ेंगे चुनाव, फैसले के लिए इस नेता को दिया श्रेय, उधर अजीत कुकरेजा बागी हुए
बिगुल
रायपुर. कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक गुरुमुख सिंह होरा चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया।
बता दें कि इससे पहले उन्होंने कांग्रेस पार्टी से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया था. होरा धमतरी विधानसभा से पहले विधायक रह चुके हैं.
दरअसल, आज प्रेसवार्ता लेते हुए पूर्व विधायक होरा ने कहा कि प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा और विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत से मुलाकात के बाद उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का निर्णय लिया है. उन्होंने कहा, पार्टी में गुटबाजी के शिकार नहीं होते हैं और होते भी हैं तो थोड़ी तकलीफ होती है, उस तकलीफ को सहना भी चाहिए. चरणदास मंहत मेरे वरिष्ठ है उनका सहयोग और प्रेम बना हुआ है, उन्हीं की समझाइश है कि हमें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए.
जानते चलें कि चरणदास महंत के इस बार दो बड़े समर्थक नेताओं की टिकट कट गई। इनमें से एक होरा हैं और दूसरे राजकमल सिंघानिया. हांलांकि सिंघानिया की टिकट 2018 में ही कट गई थी फिर भी इस बार उन्होंने कसडोल सीट से दावेदारी की थी पर टिकट नहीं मिली.
रायपुर उत्तर सीट से कांग्रेस टिकट के दावेदार रहे पार्षद अजीत कुकरेजा ने बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरने का ऐलान किया है. उन्होंने सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल कर दिया. उनके साथ पिता प्रदेश कांग्रेस के संयुक्त महामंत्री आनंद कुकरेजा भी थे. हालांकि नाम वापसी की अंतिम तिथि तीन नवंबर है, तब तक देखना होगा कि अजीत अपने फैसले पर कितना टिके रहते हैं.