ब्रेकिंग : स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कराया आंखों का परीक्षण, महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन संस्था के नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया
बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन की ओर से स्व.शारदा कावड़िया की याद में आयोजित नि:शुल्क नेत्र, बहरापन और स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया. उन्होंने आयोजन की प्रशंसा की तथा ऐसे स्वास्थ्य शिविर नि:शुल्क आयोजित करने का आहवान स्वयंसेवी संस्थाओं से किया.
संयोजक पार्षद और जोन अध्यक्ष डॉ.प्रमोद साहू ने बताया कि पंडरी स्थित मधु पिल्लै शासकीय स्कूल में शिविर का आयोजन हुआ जिसमें कुल 577 मरीजों का सामान्य परीक्षण, 49 मोतियाबिंद के मरीज, 69 कान की जांच तथा 16 मरीजों को कान की मशीन वितरित की गई. मरीजों को नि:शुल्क दवाई और चश्मा का वितरण किया गया.
शिविर में चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ.यात्रा कावड़िया, डॉ.कर्तव्य कावड़िया, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.पारूल कावड़िया, मूत्र प्रोस्टेट सर्जन डॉ.हर्ष जैन और वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.जयेश कावड़िया ने नि:शुल्क नेत्र जांच, बहरनेपन की जांच, नि:शुल्क चश्मा एवं दवाई वितरण में अपना सहयोग दिया.
महावीर इंटरकांटिनेंटल सर्विस आर्गेनाइजेशन के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष लोकेश कावड़िया तथा अशोक जैन ने बताया कि संस्था की ओर से शिविर में सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया. इस अवसर पर संस्था की ओर से दो अलग—अलग एंबुलेंस अत्याधुनिक मशीनों के साथ उपस्थित रहीं जहां मरीजों का परीक्षण किया गया. कुछ मरीजों को आपरेशन के लिए भी चयनित किया गया है जिनका आपरेशन जल्द किया जायेगा.
स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, जिला अध्यक्ष मोतीलाल ओसवाल, सचिव नवनीत झा, प्रदेश अध्यक्ष अशोक जैन, फूलचंद नाहटा, मनीष जैन, डॉ.अनिल द्विवेदी, धर्मेंद्र जैन (अधिवक्ता), नरेन्द्र जैन मिली बेनर्जी, निर्मला भंडारी, जयन्तभाई टांक, योगेन्द्र भंडारी, राजेन्द्र सेठिया, पंकज बोथरा, संगीता जैन, अनिता खंडेलवाल, अनिल, राजेन्द्र बोहरा, मनोज प्रजापति, धर्मेंद्र जैन, अशोक दुबे, भाजपा प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े,एवं संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित थे.