ब्रेकिंग : सांसद सुनील सोनी का हस्तक्षेप रंग लाया, रेल्वे ने रद्द हुई ट्रेनों को रक्षाबंधन तक चलाने का किया फैसला

बिगुल
बिलासपुर. सांसद सुनील सोनी के हस्तक्षेप के बाद अंतत: रेल्वे ने रदद की हुई ट्रेनों को रक्षाबंधन तक चलाने का फैसला किया है. रेलवे द्वारा सात रद्द ट्रेनों को रिस्टोर किया गया है।
दरअसल, नॉन इंटरलॉकिंग व मेंटनेंस के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया था, जिसके बाद सांसद सुनील सोनी तक आम जनता ने यह मांग उठाई थी कि रेल्वे कम से कम रक्षाबंध पर तो बख्श दे. त्यौहार के मौके पर विशेषकर गरीब तबका रेलों से ही आवागमन करता है. और यदि रक्षाबंधन पर ट्रेनें भी नही चलेंगी तो कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
इसके बाद श्री सोनी ने आश्वस्त किया था कि वे बिलासपुर रेलवे के अधिकारियों से चर्चा करके देखेंगे. सोनी ने बिना देरी किए वहीं से रेल्वे जीएम से बात की और उन्हें आमजनों की समस्याएं बताई. सोनी ने कहा कि रक्षाबंधन का समय है, ऐसे में इतनी सारी ट्रेनों को रदद करना उचित नही है इसलिए रक्षाबंधन तक इन्हें चलाया जाए.
जानते चलें कि रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत सवारी गाड़ियों के अनियमित संचालन का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. रेलवे हर दिन अलग-अलग कारण बताकर यात्री गाड़ियों को रद्द कर रही है लेकिन अब रक्षाबंधन पर कुछ राहत मिली है. यहां देखें रिस्टोर ट्रेनों की लिस्ट –
- बिलासपुर-शहडोल मेमू पैसेंजर स्पेशल (08740) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
- शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर (08739) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
- रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर (08729) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
- डोंगरगढ़ रायपुर मेमू पैसेंजर (08730) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है
- गोंदिया-वडसा मेमू पैसेंजर (08806) 28 अगस्त से 31 अगस्त तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
- वडसा-चंदाफोर्ट मेमू पैसेंजर (08808) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।
- चंदाफोर्ट-गोंदिया मेमू पैसेंजर (08805) 29 अगस्त से 01 सितंबर तक के लिए पुनः परिचालित किया गया है।