ग्रेट छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ सरकार की झोली में एक और अवॉर्ड, इंडिया स्मार्ट सिटीज़ अवार्ड-2022 में रायपुर का प्रोजेक्ट तीसरे स्थान पर, अगले माह राष्ट्रपति देंगी अवॉर्ड

बिगुल
केन्द्र सरकार द्वारा इंडिया स्मार्ट सिटीज़ अवार्ड-2022 की घोषणा कर दी गई है. इनोवेशन आइडिया के मामले में रायपुर देशभर में तीसरे स्थान पर है. राजधानी रायपुर में स्थित आक्सी रिडिंग झोन लाइब्रेरी यानि कि नालंदा परिसर को देशभर में बेस्ट इनोवशन आइडिया के मामले में तीसरा स्थान मिला है. पहले स्थान पर हुबली धारवाड का प्रोजेक्ट रहा, जबकि दूसरे नंबर पर सूरत का केनाल कोरिडोर रहा.
महापौर एजाज ढेबर और कमिश्नर आइएएस मयंक चतुर्वेदी ने राजधानीवासियों को और प्रशासन के सभी अधिकारी कर्मचारियों को इस उपलब्धि के लिए बधाईयां दी है.
जानते चलें कि आज ही इंडिया स्मार्ट सिटीज़ प्रोजेक्ट अवार्ड की घोषणा हुई है जिसमें रायपुर के नालंदा परिसर को बेस्ट इनोवशन आइडिया में तीसरा स्थान मिला है. इसका पुरस्कार आगामी 27 सितम्बर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा.