Blog
ब्रेकिंग : पंचायत विभाग में नया ट्रांसफर पोस्टिंग, हटाए गए छग ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण के सीई, देखिए और भी बदलाव
बिगुल
रायपुर. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने आदेश जारी करते हुए सीई रियाजुल बारी को पद से हटा दिया है। जो कि छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण में पदस्थ थे। रियाजुल बारी की संविदा नियुक्ति समाप्त कर दी गई है। वहीं अरविंद राही मंत्रालय में विभाग के ओएसडी बनाए गए हैं।
बता दें कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। 3 सीई, 2 एसई का विभाग बदला गया है। राज्य शासन की ओर से यह आदेश जारी हुआ है।
जारी आदेश के अनुसार के के कटारे के मुख्य अभियंता बनाए गए हैं। वहीं विजय तिवारी, सीई मनरेगा तकनीकी प्रकोष्ठ बनाए गए हैं। रामसागर, सीई ग्रामीण यांत्रिकी सेवा बनाए गए है। सूर्यकांत पांडे, ग्रामीण संपर्क प्रशिक्षण केंद्र के सीई बनाए गए हैं और हरिओम शर्मा को सीएम ग्राम सड़क योजना के सीई की जिम्मेदारी दी गई है।