छत्तीसगढ़ की आवाज संसद में उठाएंगे : बृजमोहन अग्रवाल, रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से दिया इस्तीफा, बोले किस्मत से ज्यादा, समय से पहले कुछ नही मिलता

बिगुल
रायपुर. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने लोकसभा सदस्य चुने जाने के बाद सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अग्रवाल ने पार्टी नेताओं की मौजूदगी में विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा। अब बृजमोहन अग्रवाल के इस्तीफे के बाद रायपुर दक्षिण सीट रिक्त हो गई है।
इधर, विधानसभा सचिवालय ने दक्षिण सीट को रिक्त घोषित कर दिया है। इसके बाद अब निर्वाचन आयोग को सीट रिक्त होने की सूचना भेजी जाएगी। आपको बता दें, बृजमोहन अग्रवाल ने कल ही विधायक पद से इस्तीफा दिया है। अब सीट रिक्त होने के बाद 6 माह के भीतर रायपुर दक्षिण में चुनाव होगा। जिसमें जितने वाले ही उस एरिया के विधायक कघोषित किए जायेंगे।
बृजमोहन अग्रवाल ने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के आवास पर अपना इस्तीफा सौंपा इस दौरान डॉ. रमन सिंह ने कहा कि “रायपुर लोकसभा सीट से ऐतिहासिक अंतर से निर्वाचित बृजमोहन अग्रवाल ने राज्य विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, जिसे स्वीकार कर लिया गया है।” अग्रवाल ने इस्तीफे दिए जाने को अपने लिए एक भावनात्मक क्षण बताया और कहा कि उन्होंने 35 वर्षों तक विधायक के रूप में लगातार काम किया है।
श्री अग्रवाल से जब पूछा गया कि क्या उन्हें मुख्यमंत्री या केंद्रीय मंत्री ना बन पाने का मलाल रहेगा, तो उन्होंने कहा कि किस्मत से अधिक और समय से पहले किसी को कुछ नही मिलता. उन्होंने कहा कि मैं 45 साल से पार्टी की सेवा कर रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा. मेरे लिए पद कोई मायने नही रखता.



