अन्य राज्यभारत
पुंछ जिले में एलओसी के पास बीएसएफ का जवान लापता
बिगुल
जम्मू-कश्मीर :- पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान कथित तौर पर लापता हो गया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने कहा, “बिहार का रहने वाला बीएसएफ जवान नियंत्रण रेखा के बालाकोट सेक्टर में भरनी फॉरवर्ड पोस्ट पर सामान्य ड्यूटी पर था, जब वह कल (शुक्रवार) लापता हो गया।” उन्होंने बताया कि तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन जवान का पता नहीं चल सका और लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।