Blog

बंदूक के खिलाफ बटन : बस्तर सीट पर 50 प्रतिशत तक मतदान, ब्लास्ट में जवान घायल, 60 हजार जवान संभाल रहे मोर्चा

बिगुल
रायपुर. देश भर में आज लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है। छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित सीट बस्तर के लिए भी आज मतदान किया जा रहा है। मतदान के बीच बीजापुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई। यहां यूपीजीएल ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र में सुरक्षा में तैनात जवान घायल हो गया। घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वहीं इस घटना के बाद मतदान केंद्र की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है। खबर लिखे जाने तक 50 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हो चुका था.

ऐसे में शाम पांच बजे तक 75 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है. कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने सपरिवार मतदान किया जबकि भाजपा प्रत्याशी महेश कश्यप ने भी रिश्तेदारों के साथ मतदान किया. दोनों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है.

सीएम ने जताया दुख

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर में यूपीजीएल ब्लास्ट में जवान के घायल होने पर दुख जताया है। सीएम विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में यूबीजीएल ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुखद सूचना प्राप्त हुई है। घायल जवान के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं और उसकी हालत खतरे से बाहर है। जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

बस्तर लोकसभा में जारी मतदान के बीच बीजापुर में यूबीजीएल ब्लास्ट होने से मतदान केंद्र की सुरक्षा में लगे एक जवान के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। बीजापुर में पोलिंग बूथ से 500 मीटर दूरी पर ग्रेनेड ब्लास्ट होने से अफरा तफरी मच गई. शुक्र है कोई हताहत नही हुआ. पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया है.

चुनाव कराने 300 कंपनियां तैनात

इधर, सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है. प्रशासन ने मतदान के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बस्तर लोकसभा में कुल 14 लाख 72 हजार 207 मतदाता हैं. जो इस सीट से चुनाव लड़ रहे 11 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. बता दें कि 800 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जा रही है. पूरे बस्तर में 300 कंपनियां तैनात की गई हैं. एक हफ्ते से 60 हजार जवान भी तैनात हैं. 1961 मतदान केंद्र में मतदाता मतदान कर रहे हैं. बस्तर लोकसभा में 196 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जहां सुरक्षा के खास इंतजाम हैं.

बस्तर में महिलाओं की आबादी पुरुषों से ज्यादा

बस्तर लोकसभा में टोटल 8 विधानसभा की सीटें हैं. जिनमें जगदलपुर, बस्तर, चित्रकोट, कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, कोंटा और दंतेवाड़ा शामिल हैं. इन सभी विधानसभा सीटों में कुल 14 लाख 66 हजार 337 मतदाता हैं. जिनमें महिला मतदाता- 7 लाख 68 हजार 88 व पुरूष मतदाता- 6 लाख 98 हजार 197, तो वहीं थर्ड जेंडर के 50 से अधिक मतदाता हैं.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button