मंत्रिमण्डल विस्तार, आज विधायक दल की बैठक, पवन साय और अजय जामवाल लेंगे बैठक, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर कसा तंज

बिगुल
रायपुर. मोदी सरकार के गठन के साथ ही छत्तीसगढ़ में भी मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है, क्योंकि राज्य की सियासत में फिलहाल इस बात की अटकलें लगना शुरू हो गई हैं. इधर मोदी सरकार का गठन होगा तो उधर छत्तीसगढ़ में भी साय सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है.
आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.इसके पहले क्षेत्रीय संगठन महामंत्री श्री अजय जमवाल जी,भाजपा महामंत्री संगठन श्री पवन साय जी की उपस्थिति में जिला अध्यक्ष ,लोकसभा प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, विस्तारक की बैठक आहूत की गई है.
दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार में दो मंत्रियों की जगह खाली है, विष्णुदेव साय सरकार ने अपने मंत्रिमंडल में एक जगह खाली छोड़ी थी, जबकि शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल सांसद बन चुके हैं ऐसे में एक और पद खाली होने की पूरी संभावना है, जिससे माना जा रहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र के पहले मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है. ऐसे में मंत्री पद के दावेदार विधायक भी एक्टिव होते नजर आ रहे हैं.
इस लिहाज से अब दो खाली पदों के लिए दावेदारों की आजमाइश शुरू हो गई है. पहला नाम राजेश मूणत का है. राजेश मूणत के जरिए पार्टी व्यापारी समाज और अल्पसंख्यक समाज दोनों को साधने पर जोर देगी, इसके अलावा व्यापारी समाज से ही आने वाले अमर अग्रवाल को भी मौका दिया जा सकता है. इसके अलावा एक मंत्री सामान्य वर्ग से बनाया जा सकता है, इस रेस में रायपुर से पुरंदर मिश्रा हैं. मिश्रा उड़िया समाज से आते हैं साथ ही उड़ीसा चुनाव में भाजपा को जीतने में उन्होंने प्रमुख भूमिका निभाई है। राज्यपाल और राष्ट्रपति तक उनकी पहुंच है.
इसके अलावा पूर्व नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले या फिर कृष्णमूर्ति बांधी का भी नाम चल रहा है. वहीं किसी महिला विधायक को भी मंत्री बनाया जा सकता है. ऐसे में गोमती साय भी मंत्री पद के दावेदारों में शामिल हैं. राजनीतिक जानकारों का भी मानना है कि बीजेपी बहुत सारे समीकरणों को साधते हुए इस बार पर निर्णय करेगी.
महंत का बयान किसको निबटाने के लिए : संजय श्रीवास्तव
भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव का बयान भी सामने आया है. उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत सफलता मिली है. देश में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है. कार्यकर्ताओं की मेहनत से सफलता प्राप्त हुई है. जिला अध्यक्ष, लोस प्रभारी को धन्यवाद दिया जाएगा. आगामी उपचुनाव और नगरीय निकाय की तैयारी पर भी चर्चा होगी.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस में एक दूसरे को निपटाने की संस्कृति रही है. स्ट्रैटजी के तहत महंतजी ने बयान दिया और उसका असर दिखा. अपने आप को आगे बढ़ाकर दूसरों को निपटाया जाता है. कांग्रेस में गांधी परिवार से लेकर प्रदेश के नेता ऐसा करते रहे हैं.