टेकरी विवाद में विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला समेत नौ पर मामला दर्ज, गाड़ियां जब्त की

बिगुल
देवास माता टेकरी पर पुजारी के साथ मारपीट करने के मामले में विधायक पुत्र सहित नौ लोगों पर मामला दर्ज हो गया है। पुलिस ने टेकरी पर पहुंचीं कारें भी जब्त कर ली हैं।
बता दें कि देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर बीते दिनों इंदौर विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला सहित अन्य लोग माता टेकरी पर दर्शन करने के लिए पहुंचे थे, इसके बाद में मंदिर के पट खुलवाने को लेकर विधायक पुत्र के समर्थकों ने पुजारी पर दबाव बनाया गया और मारपीट की इसके बाद में मामले ने तूल पकड़ा। जहां पुलिस ने अब विधायक पुत्र सहित नौ खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बता दें कि विधायक पुत्र पर पुलिस द्वारा एफआईआर नहीं की जा रही थी, जिसे लेकर कांग्रेस द्वारा इस पर लगातार प्रतिक्रिया दी जा रही थी। अब जहां विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। हालांकि गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।