वक्फ बोर्ड के पर कतरेगी केंद्र सरकार, मुस्लिम नेता की चेतावनी : अगर मुसलमान भड़क गया तो देश बंटवारे के कगार पर आ जाएगा, वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 लाख एकड़ जमीन
बिगुल
नई दिल्ली. केंद्र सरकार वक़्फ़ बोर्ड की मनमानी पर लगाम कसने जा रही है। वक़्फ़ बोर्ड एक्ट पर मोदी सरकार ने बड़ा फैसला लगभग ले लिया है जिसमें अब वक्फ बोर्ड किसी जमीन को अपनी संपत्ति नहीं बता सकेगा।
जिन संपत्तियों को वक़्फ़ बोर्ड ने हड़पा है उसका फिर से सत्यापन किया जाएगा। वक़्फ़ एक्ट में बदलाव कर वक़्फ़ बोर्ड की शक्तियों को कम किया जाएगा।
वक़्फ़ एक्ट में संशोधन कर महिलाओं को अधिकार दिए जाएंगे। वक्फ बोर्ड की निरंकुशता और मनमानी शक्तियों को खत्म किया जाएगा।
वक़्फ़ एक्ट में 40 बड़े संशोधन किए जाएंगे जिसमें वक़्फ़ बोर्ड के पावर को कम किया जाएगा। कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही बिल ला सकती है सरकार।
दूसरी ओर कट्टरपंथी मौलाना साजिद रशीदी का विवादित बयान सामने आया है। उसने कहा है कि गलती से भी वक़्फ़ एक्ट को न छेड़े सरकार। अगर वक़्फ़ एक्ट में बदलाव हुआ तो सड़कों पर उतर जाएगा हिंदुस्तान का मुसलमान।
अभी हम मुसलमान शांत हैं, हमें भड़काने की कोशिश न करे सरकार। अगर मुसलमान भड़क गया तो देश बंटवारे के कगार पर आ जाएगा।
वक्फ बोर्ड के पास लगभग 10 लाख एकड़ जमीनें हैं यानी 50 देशों से ज्यादा की जमीन. क्या ये कोई भारत सरकार का उपक्रम है ? एडवोकेट विष्णु शंकर जैन बता रहे हैं कि कैसे वक्फ अधिनियम 1995 एक कठोर कानून है जो वक्फ बोर्ड को हिंदू संपत्तियों और पूजा स्थलों पर अतिक्रमण करने का अधिकार देता है।
सरकार वक्फ बोर्ड अधिनियम में संशोधन का बिल संसद में पेश कर सकती है, इस नए बिल में किसी जमीन को वक्फ की संपत्ति बताने के अधिकार पर रोक लगेगी, साथ ही वक्फ बोर्ड के दावों का वेरिफिकेशन किया जाएगा।