केंद्रीय नेतृत्व ने बुलाई बैठक, अचानक दिल्ली गए अरुण साव समेत कई नेता
बिगुल
रायपुर :- छत्तीसगढ़ बीजेपी में टिकट को लेकर मचे बवाल पर संगठन ने नाराजगी जताई है. इस मामले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव अचानक दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं. उनके साथ और भी नेता दिल्ली रवाना हुए हैं.
बताया जा रहा कि चुनावी मसले पर बीजेपी राष्ट्रीय नेतृत्व बैठक करने जा रही है. छत्तीसगढ़ में टिकट वितरण को लेकर मचे बवाल से संगठन नाराज है. इस मामले पर आज दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व की बैठक होगी. बैठक में शामिल होने छत्तीसगढ़ के कई नेता दिल्ली रवाना हुए हैं. बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, मनसुख मांडविया भी शामिल हो सकते हैं.
राजिम में रोहित साहू को टिकट मिलने के बाद से भाजपाई इसका विरोध कर रहे. वहीं सतनामी समाज के धर्मगुरु बालदास के पुत्र गुरु खुशवंत साहेब को आरंग विधानसभा से टिकट मिलने की चर्चा के बाद कार्यकर्ताओ में नाराजगी है. आरंग विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में आज प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंचे हैं.