मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पहुंचे गुबरा कटंगी, करेंगे लाड़ली बहनाें से संवाद …

बिगुल

जबलपुर :- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर के लिए रवाना हो चुके हैं। मुख्यमंत्री गुबरा कटंगी में लाड़ली बहनाें से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का विधानसभा चुनाव के लिहाज से जबलपुर में पहला दौरा हो रहा है। पार्टी ने प्रदेश में 39 प्रत्याशी घोषित किए हैं जिसमें जबलपुर की दो विधानसभा के प्रत्याशी तय हो चुके हैं। इस घोषणा के बाद शुक्रवार मुख्यमंत्री आमसभा, रोड शो करेंगे। वे कटंगी प्रज्ञाधाम में लाडली बहना कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम के पश्चात वे शहर पहुंचेंग.


नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री जबलपुर शहर की पूर्व एवं उत्तर विधानसभा जनदर्शन यात्रा करेंगे साथ ही शहीद स्मारक गोलबाजार में आयोजित सुराज कालोनी योजना का शुभारंभ, अवैद्य कॉलोनी को वैध किये जाने एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे। भाजपा नगर अध्यक्ष ने बताया मुख्यमंत्री का जबलपुर शहर आगमन दोपहर डेढ़ बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में निर्मित हेलीपैड में होगा। यहां से मुख्यमंत्री कार द्वारा पूर्व विधानसभा के शीतलामाई मंदिर पहुंचेंगे। वहां से जनदर्शन यात्रा प्रारंभ होगी। यात्रा घमापुर, बेलबाग, छोटी ओमती से उत्तर विधानसभा के बड़ी ओमती से, करमचंद चौक, मालवीय चौक से शहीद स्मारक गोलबाजार पहुंचेगी। मुख्यमंत्री यहां आयोजित कार्यक्रम में जनसभा को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम हेतु भाजपा नगर अध्यक्ष प्रभात साहू, पूर्व विधायक अंचल सोनकर, शरद जैन ने यात्रा मार्ग एवं कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा शुक्रवार को शहर की पूर्व और उत्तर मध्यक्ष विधानसभा में रोड शो के साथ आमसभा होगी। इसके लिए पुलिस ने यातायात प्लान बनाया है। इसके तहत कई मार्गो को जहां वीआईपी आगमन के दौरान मार्ग परिवर्तित किया गया है, वहीं कई स्थानों पर प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है। रानी दुर्गावती विश्वविद्यायल िस्थत हेलीपेड से नेहरा कम्पनी, विवि, रिज रोड, लोहिया पुल,पेंटीनाका ,डिलाईट तिराहा, एम्पायर तिराहा, कैरब्ज तिराहा से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। वहीं सर्किट हाऊस क्रमांक दो से शीतलमाई तक एम्पायर तिराहा, कैरब्ज, डिलाईट, इलाहाबाद बैक चौक, रेलवे पुल क्रमांक ए, मालगोदाम चौक, एसआरपी क्रासिंग, चुंगी चौकी, सतपुला से सभी प्रकार के वाहनों को डायवर्ट कर दिया जाएगा।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button