VIRAL : उदयोग मंत्री कवासी लखमा का बीड़ी पीते वीडियो वायरल, घूम घूम कर बीड़ी पीते और धुंआ उड़ाते दिखे मंत्री, देखिए वीडियो
बिगुल
रायपुर. उदयोग मंत्री कवासी लखमा का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वे धूम्रपान करते दिखाई दे रहे हैं. एक आदिवासी के साथ मिलकर बीड़ी पीने का यह वीडियो उनके समर्थकों ने वायरल किया है.
मंत्री कवासी लखमा इन दिनों अपने क्षेत्र में लगातार दौरे पर हैं. इस दौरान एक गांव में एक ग्रामीण के साथ गांव में घूम घूम कर बीड़ी पीते और धुंआ उड़ाते बिंदास घूमने का वीडियो वायरल हो रहा है.
इसके पहले छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि बस्तर में शराबबंदी का सवाल ही नहीं उठता, बस्तर के लोगों में बिना शराब के पूजा अर्चना नहीं होती है. शराब पीते हुए भी उनका एक वीडियो पहले वायरल हो चुका है.
ताजा वीडियो को वायरल करते हुए एक आम आदमी ने लिखा कि कर लो आलोचना या कह दो अपनापन, बन के खास हो गया हूँ आम, अपने इस अनोखे अंदाज का छलकाते चलता हूं जाम.
देखिए वीडियो :