सीएम भूपेश बघेल : राज्य में जहां भी जाता हूं, हरे भरे खेत दिखाई देते हैं
बिगुल
रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के हितग्राहियों को भुगतान किया। CMO के मुताबिक हितग्राहियों को 23.93 करोड़ रूपए का भुगतान किया गया. जिसमें गोबर विक्रेताओं को 5.36 करोड़, स्व-सहायता समूहों एवं गौठान समितियों को 2.77 करोड़ रूपए का भुगतान वही स्व-सहायता समूहों और सहकारी समितियों को अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि के रूप में 13.55 करोड़ रूपए का भुगतान हुआ.
साथ ही गौठान समितियों के 42 हजार 644 सदस्यों को 2.25 करोड़ रूपए का मानदेय दिया गया. आगे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हितग्राहियों को संबोधित करते कहा कि इस साल बारिश अच्छी हो रही है, उत्पादन भी अच्छा होने की उम्मीद, राज्य में जहां भी जाता हूं, हरे भरे खेत दिखायी देते हैं. सरकार ने हर साल धान खरीदी का रिकॉर्ड बनाया है. इस साल 125 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी की उम्मीद है. केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ से चावल खरीदी कोटा घटा दिया है. मैंने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर कोटा बढ़ाने का आग्रह किया है.