राहुल राजनीति के लिए अनफिट : सीएम मोहन यादव

बिगुल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इंडिया टीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि राज्य में मोदी की लहर चल रही है। वहीं उन्होंने राहुल गांधी को राजनीति के लिए अनफिट करार दिया है. कहा कि उनकी कमजोरी है कि वे राजनीति के लायक नहीं हैं।
मोहन यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मोदी जी के नेतृत्व में पूरा देश भाजपा मय हो गया है। एमपी में गांव-गांव जिले जिले में मोदी मय वातावरण है। मोदी की लहर चल रही है। हम सारी सीटें जीतने की ओर बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को फर्श से अर्श पर ले आती है। यह मोदी अमित शाह और जेपी नड्डा के समय की पार्टी है। उन्होंने उसकी प्रतिमान को बनाए रखा कि लोकतंत्र में किसी को भी किसी भी पद पर पहुंचने का अधिकार है। मैं खुद इस बात का उदाहरण हूं। मेरे परिवार में कोई सांसद विधायक नहीं है। मैं पार्टी में लगातार काम करते हुए इस पद तक पहुंचा हूं। पार्टी ने पहले मुझे शिक्षा मंत्री और फिर मुख्यमंत्री बनाया।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि मैं 100 दिन में साख बनाई दो चरण के फॉर्म भरे जा चुके हैं इसी माह निर्वाचन हो जाएंगे लॉ ऑर्डर हो भाईचारे की बात तो हमने सबको मेंटेन किया नक्सलवाद पर भी हमने कड़ी कार्रवाई की है हमने इंटर स्टेट एविएशन पॉलिसी के तहत एयर एंबुलेंस चालू कर रहे हैं हेली सर्विस चालू कर रहे हैं डिजिलॉकर सभी युवाओं के लिए सुरक्षित रखने के लिए मोबाइल के माध्यम से हमने शुरू किया कई सारे निर्णय लिए जिसके माध्यम से जनता के पास अपील पहुंची है एमपी में बीजेपी की सरकार विकास पर नवाचार करने वाली और दिलों पर छाप छोड़ने वाली सरकार



