मध्यप्रदेश
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बहनों को दी रक्षाबंधन की बधाई साथ ही लाड़ली बहना योजना पर दिया ये अपडेट

बिगुल
भोपाल :- देशभर में आज रक्षाबंधन पर्व मनाया जा रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी प्रदेश की बहनों को इस पर्व की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बहनों के सामाजिक आर्थिक, राजनीतिक सशक्तिकरण के लिए दिन-रात प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आगामी मासिक किश्त की राशि 10 सितम्बर को बहनों के खाते में डाली जाएगी।
मुख्यमंत्री ने अपने बधाई संदेश में कहा कि मैंने बहनों के जीवन में सुख-समृद्धि लाने के लिए और उनके घर आंगन को खुशियों से भरने का संकल्प लिया है। बहनों के सम्मान और सुरक्षा के लिए लगातार कार्य हो रहा है। रक्षाबंधन की आप सभी को हृदय से शुभकामनाएं। यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि एवं रिद्धि-सिद्धि लाए, मेरी बहनों का घर-आंगन खुशियों से भर जाए, यही कामना करता हूं।