Blog

कोल घोटाला : जेल में बंद आरोपियों ने लिया आईपीएस अफसरों का नाम, हड़कम्प

बिगुल
रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोल घोटाले की पूछताछ दूसरे दिन भी जारी है। एसीबी की टीम आज फिर पूछताछ के लिए जेल पहुंची है। जेल में बंद आरोपी रानू साहू और सौम्या चौरसिया से सवाल किए जा रहे हैं।

इस मामले में सवाल-जवाब करने के लिए ईओडब्ल्यू एसीबी को विशेष कोर्ट ने तीन दिन का वक्त दिया है। जानकारी के मुताबिक, कोल स्कैम मामले में 15 से ज्यादा कारोबारियों को नोटिस दिया गया है। एसीबी बड़े पैमाने पर लगातार इस केस को लेकर तहकीकात करने में जुटी हुई है।

सूत्रों के मुताबिक जेल में बंद सौम्या चौरसिया और निलंबित आइएएस रानू साहू ने दलील दी है कि कुछ आइपीएस अफसरों की शह पर काम हो रहे थे. बड़ी मछलियों को बचाया जा रहा है. इसके बाद तीन बड़े आइपीएस अफसरों पर जांच की सुई घूम सकती है.

बता दें, रायपुर, रायगढ़, कोरबा और सूरजपुर के अलावा बिलासपुर जिले के कारोबारियों पर तलवार लटक रही है। एसीबी ने अब तक कुसमुंडा कोल माइंस, दीपका कोल माइंस, गेवरा, गायत्री में कार्य करने वाले कारोबारियों को नोटिस भेजा है। साथ ही 540 करोड़ का अवैध वसूली पकड़ी गई है। इसके अलावा 50 से ज्यादा कोयला कारोबारियों को सूची बनाई गई है। वहीं कुछ से अब भी पूछताछ की जा रही है।

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button