Blog

Congress : भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार केन्द्र की भाजपा सरकार ने दिए : प्रमोद तिवारी, राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष की पत्रकारवार्ता

बिगुल
रायपुर. राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने प्रेसवार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश, तेलंगाना और राज्यस्थान में पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल सरकार पर जनता का भरोसा बरकरार है. मध्यप्रदेश में चुनाव जनता लड़ रही है, कांग्रेस की सरकार तय है.

प्रमोद तिवारी ने कहा, राजस्थान में हमने झगड़ा सुलझा लिया है. वहां सरकार को लेकर कोई नाराजगी नहीं है. तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में लहर है. परिवर्तन दिख रहा है. मिजोरम में गठबंधन के साथ सरकार हमारी ही बनेगी. मैं भाजपा के नेताओं और मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं, ईडी, आईटी के इस्तेमाल के सिवाय और क्या किया है. मैं एक आकंड़ा बता रहा हूं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की ओर से बेहतर कार्य करने के लिए भूपेश सरकार को 65 राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. ऐसे में भूपेश सरकार पर भाजपा नेताओं को सवाल उठाने का मतलब ही नहीं रह जाता.

तिवारी ने कहा, देश के श्रेष्ठतम मुख्यमंत्री के तौर पर भूपेश बघेल को जाना जाता है. भूपेश सरकार की योजनाओं से छत्तीसगढ़ की जनता को सीधा फायदा हुआ है. आर्थिक उन्नति हुई है. उन्होंने कहा, मोदी सरकार नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण कर रही है. इस मामले में अमित शाह और मोदी सरकार झूठ बोल रहे हैं. मोदी सरकार के कैबिनेट की कॉपी लहराते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा, ये वो दस्तावेज हैं, जिसमें नगरनार को बेचने का निर्णय हुआ. अगर ये गलत है तो मोदी सरकार भी ऐसे ही दस्तावेज निरस्तीकरण का लहरा के दिखाएं. झूठ बोलने से कोई फायदा नहीं होगा.

उपनेता प्रतिपक्ष प्रमोद तिवारी ने कहा, अयोध्या में भगवान राम का मंदिर भाजपा बनाना ही नहीं चाहती थी. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के बाद और जनता की भावना के साथ राम मंदिर बन रहा है. इस अवसर पर कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला उपस्थित थे.

Show More

The Bigul

हमारा आग्रह : एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं. कृपया हमारी आर्थिक मदद करें. आपका सहयोग 'द बिगुल' के लिए संजीवनी साबित होगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button