कांग्रेस नेता पंकज मिश्रा ने रायपुर उत्तर सीट से टिकट का दावा ठोका, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को दिया आवेदन, दावा : टिकट मिली तो जीतूंगा
बिगुल
रायपुर. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य तथा प्रतिनिधि प्रदेश कांग्रेस कमेटी पंकज मिश्रा ने आज रायपुर उत्तर सीट से टिकट की दावेदारी करते हुए अपना आवेदन ब्लॉक अध्यक्ष के सामने प्रस्तुत किया है.
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण जंघेल को उन्होंने अपना आवेदन दिया और कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को बूथ स्तर तक जन जन को पहुंचाने का काम किया जा रहा है. प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में हम पुनः सरकार बनाएंगे।
पंकज के साथ मुख्य रूप से बिज्जू बंजारे,अमर कुर्रे,गोपी जाल,संजू राव,वोकेश देवांगन,दुर्गेश सारथी,पंकज त्रिपाठी,संजू ठाकुर,गौतम साहू,बिज्जू बघेल,सत्तर चौहान,मो तहसीन,नरेश नवानी,सन्नी खटवानी,विकास जुसेजा,लोकेश वर्मा,योगेश तिवारी,पंकज ठाकुर,सैफ़ शाह,शाहिद क़ुरैशी,मनीष दास,रोमी वोहरा,विजय जादव,हर्षद पटेल,संकल्प मिश्रा,बॉबी सोनकर,जितेंद्र यादव, हेमंत पटेल,सचिन पांडेय,मनीष तिवारी,संतोष राव,सिमलू राव,सुमित खंडेलवाल,सुमित डागा,कृष्णा कश्यप,सुमित वर्मा,आकाश सोनी प्रकाश कुर्रे आदि सैकडो साथी उपस्थित थे।
कांग्रेस में आगामी 22 अगस्त तक टिकट की दावेदारी कर सकते हैं नतीजन अब नेताओं ने अपने आवेदन पत्र ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपना प्रारंभ कर दिए हैं. रायपुर दक्षिण सीट से कन्हैया अग्रवाल और विकास तिवारी ने प्रत्याशी बनने हेतु आवेदन किया है. इसी तरह भनपुरी पार्षद नागभूषण यादव रायपुर ग्रामीण से दावेदारी को तैयार हैं. वे एक दो दिन में अपना आवेदन दे सकते हैं.
यह संख्या अब तक 800 से ज्यादा तक पहुंच गई है. जबकि पूरे प्रदेश में 90 सीटों पर प्रत्याशी तय होने हैं. कांग्रेस के प्रत्याशियों की पहली सूची 6 सितंबर तक आने की उम्मीद है. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे चारों ब्लॉक अध्यक्षों से संपर्क में हैं.