मध्यप्रदेश
पवित्र नगरी अमरकंटक से जल लेकर कांवड़ियों का एक जत्था शहडोल के लिए रवाना

बिगुल
अनूपपुर :- आज सावन का सातवां सोमवार हैं। सावन के पवित्र महीने में लगातार कांवड़ियों का जत्था पवित्र नगरी अमरकंटक जल चढ़ाने के लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अनूपपुर जिले के कोतमा से बोलबम टीम के कांवड़ियों का एक जत्था अमरकंटक से जल लेकर शहडोल जिले के लखबरिया में प्रसिद्ध भोलेनाथ के मंदिर जल चढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु जा रहे हैं।
कांवड़ियों का जत्था अनूपपुर जिले के कोतमा से पवित्र नगरी अमरकंटक जलेश्वर धाम तक पैदल चलकर जल अर्पण किए। वहां से जल लेकर वह शहडोल जिले के लग्जरिया जल चढ़ाने जा रहे हैं। कावड़ियों का जत्था आज खमरिया पहुंचा। बोल बम की टीम में महिला और पुरुष दोनों ही शामिल है।