कांग्रेस नेता सद्दाम सोलंकी लड़ेंगे नगर निगम चुनाव, सदर बाजार वार्ड 44 से की दावेदारी, शुरू किया जनसंपर्क अभियान

बिगुल
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव, प्रदेश प्रतिनिधि, सद्दाम सोलंकी ने नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी ठोकते हुए पार्षद चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।
सद्दाम ने इसके लिए पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और अपनी दावेदारी पेश की है। कल उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत से भी मुलाकात की। उन्हें उम्मीद है कि पार्टी उनके सेवा और समर्पण भाव को देखते हुए स्वामी विवेकानंद सदर बाजार वार्ड से उम्मीदवार अवश्य बनाएगी।
सद्दाम ने कहा कि वह कई सालों से पार्टी की सेवा कर रहे हैं और कई पदों पर भी रहे हैं, लिहाजा पार्टी में युवा नेताओं को मौका देने के चलते उन्होंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हालांकि सद्दाम सोलंकी को सदर बाजार वार्ड से चुनाव लड़ने में कई कठिनाइया और चुनौतियां मिल सकती हैं। पार्टी के बहुत से युवा नेता इस वार्ड से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन सद्दाम सोलंकी के दावेदारी करने से रोचक मोड़ आ गया है। प्रदेश कांग्रेस में सद्दाम एक ऐसे नेता के तौर पर जाने जाते हैं जिनके संपर्क कांग्रेस आलाकमान तक है। प्रदेश के कई नेताओं से अच्छे संबंध रखते हैं, संपर्क रखते हैं, युवा है तथा अपनी स्वच्छ और ईमानदार छवि के चलते पार्टी में लोकप्रिय हो गए हैं
श्री सोलंकी ने कहा कि मेरे परिवार की छवि, पार्टी की सेवा को देखते हुए पूरा भरोसा है कि सदर बाजार वार्ड 44 की जनता मुझे अपना प्यार, स्नेह और मत जरूर देगी तथा सेवा करने का मौका देगी। मैं एक नेता के तौर पर नहीं बल्कि सेवक के तौर पर वार्ड की सेवा करने आया हूं।