कांग्रेस ने 23 विधानसभा के लिए इन दिग्गजों को बनाया प्रभारी, देखें किसे-कहां की मिली जिम्मेदारी…
बिगुल
दुर्ग :- विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के मतदान के बाद अब कांग्रेस दूसरे चरण की तैयारियों में जुट गई है। एक बार फिर जनता के समर्थन के लिए पूरी तरह से अपनी ताकत झोंकने के लिए तैयार है। वहीं कांग्रेस ने 23 विधानसभा के लिए प्रभारी नियुक्त कर दिया है।
यह आदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के आदेशानुसार चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए किया गया। बता दें कि प्रदेश पदाधिकारियों एवं जिला/शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को विधानसभावार प्रभारी नियुक्त किया गया है।जिसकी सूची पत्र के साथ मूलतः संलग्न है। वहीं विधानसभावार नियुक्त प्रभारी पदाधिकारियों से आग्रह किया गया कि वे अपने-अपने प्रभार विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर स्थानीय पार्टी संगठन के पदाधिकारियों, क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसजनों सहित पार्टी के संगठन के अधिकृत प्रत्याशियों से सम्पर्क एवं समन्वय बनाकर चुनाव प्रचार-प्रसार को गति प्रदान करें।