मुख्यमंत्री योगी पहुंचे अयोध्या, कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल
बिगुल
अयोध्या :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं. यहां सीएम योगी कैबिनेट की बैठक शामिल होंगे. बता दें कि अयोध्या में पहली बार कैबिनेट की बैठक होगी. राज्य कैबिनेट की बैठक करने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ अपने कैबिनेट सहयोगियों के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर और राम जन्मभूमि परिसर का दौरा करेंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कैबिनेट पहली बार एक साथ रामलला के चरणों में पहुंची. वहीं अयोध्या में पहली बार कैबिनेट बैठक का आयोजन कर सरकार सांस्कृतिक राष्ट्रवाद के एजेंडे को धार भी देगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार सुबह 11 बजे अयोध्या स्थित रामकथा पार्क पहुंचें. उनके नेतृत्व में मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन किया. इसके बाद श्री राम जन्मभूमि परिसर का पूजन एवं श्री रामलला विराजमान मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया.