उत्तरप्रदेश
सीएम योगी का बड़ा फैसला , उत्तर प्रदेश में 25 नवम्बर को बंद रहेगा मास की दुकाने

बिगुल
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में योगी सरकार नित नये कड़े फैसले ले रही है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के एक बार फिर से बड़े फैसले लेने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि प्रदेश सरकार 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित किया गया है. उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा आदेश जारी किया है, जिसमें ये कहा गया है कि 25 नवम्बर को मांस रहित दिवस घोषित किया जाएगा. बता दें कि साधु टीएल वासवानी की जयंती के अवसर घोषणा की गई है.
इसके अनुसार प्रदेश में 25 नवंबर को पशुवधशालाएं और मीट की दुकानें बंद रहेंगी.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इस फैसले का सिंधी समाज ने आभार जताया है. सिंधी समाज ने 25 नवंबर को मांस रहित दिवस घोषित करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि काफी पहले यह पहल हो जाना चाहिए था.