भाजपा पार्षद की दबंगई, बिजली कंपनी के इंजीनियर से की मारपीट

बिगुल
उज्जैन :- भाजपा पार्षद हेमंत गेहलोत ने गुरुवार को मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंजीनियर के साथ मारपीट कर दी। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है।पार्षद ने कुछ माह पूर्व जेसीबी चालक के साथ भी मारपीट की थी। उस दौरान भी कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।
दरअसल, इंजीनियर और कर्मचारी एक महिला के यहां बिजली संबंधित शिकायत लेकर गए थे। जहां जांच करने के लिए कहा तो पार्षद व उसके साथी आ गए और मारपीट कर दी। जीवाजी गंज थाने पर इंजीनियर ने शिकायती आवेदन दिया है। वहीं रहवासियों ने भी इंजीनियर व कर्मचारियों ने अभद्रता व छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं।
पुलिस ने बताया कि कार्तिक मेला जोन में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री दुर्गेश सिंह, वीरेंद्र रावत, कर्मचारी अर्जुन राजोरिया, लोकेंद्र भदौरिया के साथ गुरुवार को पिपलीनाका में रूकमणी पत्नी शंकरलाल के यहां आनलाइन शिकायत को लेकर गए थे। यहां पारस ज्वैलर्स की गली में खड़े होकर शिकायत के संदर्भ में चर्चा कर रहे थे। उसी दौरान वार्ड क्रमांक 2 के भाजपा पार्षद हेमंत गेहलोत व कुछ युवक आए और विवाद करने लगे। इसका बिजली कर्मचारियों ने मोबाइल से वीडियो बनाने लगे तो गेहलोत के साथ आए युवक ने मोबाइल छीन लिया। इसके अलावा दुर्गेश सिंह के साथ मारपीट भी कर दी।